खगडि़या, मई 6 -- दिव्यांग बच्चों की प्रमाणिकरण के लिए अलौली में आज भी कैंप खगड़िया। निज प्रतिनिधि दिव्यांग बच्चों के प्रमाणिकरण यानि यूडीआईडी कार्य के लिए शल्य चिकित्सा को लेकर प्रखंड स्तर पर कैम्प लगाई जा रही है। कैंप में 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को बुलाया गया है। कैंप के लिए चिकित्सक दल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार छह मई को दूसरे दिन भी अलौली प्रखंड सभागार में कैंप लगेग'। वहीं सात व आठ मई को बेलदौर प्रखंड सभागार में शिविर लगेगी। जबकि नौ व दस मई को चौथम प्रखंड सभागार में कैंप लगेगा। इधर 12 व 13 मई को गोगरी प्रखंड सभागार में प्रमाणिकरण कार्य किया जाएगा। वही आगामी 14 व 15 मई को सदर अस्पताल में प्रमाणिकरण का कार्य किया जाएगा। आगामी 12 व 13 मई को परबत्ता सभागार में कैम्प लगेगा। जबकि 14 व 15 मई को मानसी पीएचसी में शिविर लगा...