मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार बॉस के मार्गदर्शन में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों की देखभाल व उनसे जुड़ी सुविधाओं के बारे में जागरूक करने को अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र - छात्राओं के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पूर्व एआरपी पीयूष कुमार प्रशांत द्वारा अभिभावकों को ऐसे बच्चों का विशेष ध्यान देने तथा उनके प्रति सोच बदलने के लिए प्रेरित किया। शिखा गुप्ता ने ऐसे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए सभी को प्रेरित किया गया ताकि यह बच्चे भी सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा की मुख्य धारा में जुड़ सकें और इनका भी सर्वांगीण विकास हो...