हापुड़, फरवरी 14 -- आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न स्पर्धाओं में छात्र/छात्राओं ने प्रतिभा दिखायी। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की अध्यत्र पुष्पा देवी, डीआईओएस डॉ.विनीता, प्रधानाचार्या डॉ.स्नेह प्रभा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और बैंड दल ने अतिथियों का स्वागत किया। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित कक्षा 6 से 12 तक दिव्याम बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं कराई गई। चित्रकला प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर ऋषभ और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आनिया और द्वितीय स्थान पर शिफा रही।दृष्टि बाधित प्रतियोगिता 25 मीटर दौड़ में ऋषभ प्रथम, सनी द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में सलोनी प्र...