पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- बिलसंडा। उच्च प्राथमिक विद्यालय गौहनिया में दिव्यांग बच्चों की ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान अल्फैज ने द्वितीय स्थान ऋषभ ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अवनी ने व द्वितीय स्थान मानसी ने प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में नेहा,आरती और काजल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में ऋषभ ने प्रथम व द्वितीय स्थान विकास ने प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग चक्का फेंक में प्रथम ऋषभ तथा कुणाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में प्रथम ऋषभ ने व द्वितीय स्थान विकास ने ने प्राप्त किया। ...