चित्रकूट, दिसम्बर 2 -- चित्रकूट। संवाददाता बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि तीन दिसंबर बुधवार को समेकित शिक्षा के तहत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर दिव्यांग बच्चों की जागरूकता रैली निकलेगी। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी शामिल होंगे। रैली सुबह नौ बजे से बीएसए कार्यालय से शुरू होकर शहर में भ्रमण करेगी। इसके साथ ही खेलकूद, कुर्सी दौड़, ट्राई साइकिल रेस, रस्साकसी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, विषय आधारित कला प्रतियोगिता (पर्यवरण एवं जल संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, सुन्दर स्कूल स्वच्छ स्कूल, वृक्ष बचाओ, पहचानो फुटबाल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...