सीवान, नवम्बर 27 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के मिडिल स्कूल धनवती परिसर पर बुधवार को प्रखंड स्तरीय दिव्यांग छात्र छात्राओं का खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह खेल प्रतियोगिता समावेशी शिक्षक सुनील कुमार मौर्य, उमेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। जहां क्षेत्र के सभी दिव्यांग छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा। इस प्रतियोगिता में खेल कूद, गायन, चित्रकला, जलेबी दौड़, ब्रेल लेखन आदि कला से छात्र छात्राओं ने अपना परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में अक्षय कुमार, आदित्य कुमार, अंकित कुमार, विनय कुमार, पुष्पा कुमारी, प्रिया कुमारी आदि ने भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता के समावेशी शिक्षकों ने बताया कि ये प्रतियोगिता प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता था। जिसमें चयनित छात्र छात्राओं को आगामी 3 दिसंबर को जिला मे...