सीवान, सितम्बर 2 -- बडहरीया। प्रखंड के बीआरसी परिसर में दिव्यांग के लिए समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण का दूसरा बैच सोमवार से शुरू हो गया। बीईओ राजीव पांडे और बीआरपी समावेशी रमाकांत द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर दूसरे बैच का उद्घाटन किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाना सभी शिक्षकों का कर्तव्य है। कोई दिव्यांग दूसरे सामान्य बच्चों से अपने आप को हीन भावना से ग्रसित ना हो और उनको सामान शिक्षा का अधिकार मिले। इसी के तहत समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण का शुरूआत किया गया है। दूसरा बैच का ट्रेनिंग तीन सितंबर तक चलेगा। प्रत्येक बैच में 50-50 शिक्षकों का बैच बना है। जिसमें शिक्षकों दिव्यांग बच्चो को शिक्षा के माध्यम से सामान्य बच्चों के तरह शिक्षा प्राप्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...