बांदा, जुलाई 24 -- बांदा। संवाददाता जनपद स्तर पर गठित कमेटी दिव्यांग बच्चों का चिन्हाकंन व चिकित्सीय परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और सहायक उपकरण संबंधित विभागों को लाभान्वित कराने के लिए पंजीकरण शिविर 25 से 31 जुलाई तक अलग-अलग ब्लाकों में आयोजित होंगे। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने बताया है कि जिला स्तर पर कमेटी गठित कर दिव्यांग बच्चों का चिन्हाकंन चिकित्सीय परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और सहायक उपकरण संबंधित विभागों द्वारा लाभान्वित कराने के लिए पंजीकरण शिविर अलग-अलग ब्लाकों में आयोजित होंगे। बताया कि 25 जुलाई को विकास खंड तिंदवारी, 29 को विकास खंड बबेरू में तथा 31 जुलाई को विकास खंड बिसंडा में आयोजित किया जायेगा। बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए संबंधित डाक्टरों की टीम गठित करते हुए ड्यूटी भी लगायी जाएंगी। ...