शामली, दिसम्बर 8 -- समेकित शिक्षा के अंतर्गत सोमवार को जनपद शामली के दिव्यांग बच्चों का एक्सपोजर विजिट हरियाणा की ऐतिहासिक नगरी करनाल में कराया गया। इस भ्रमण में जनपद के सभी विकास क्षेत्रों से 150 दिव्यांग बच्चों तथा पीएम श्री विद्यालय के 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस एक्सपोजर विजिट का शुभारंभ सीडीओ विनय कुमार तिवारी एवं बीएसए लता राठौर द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया गया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक, प्रत्येक विकासखंड से पांच-पांच अध्यापक, जनपद में कार्यरत 11 स्पेशल एजुकेटर तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं। बच्चों को करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें कृषि विज्ञान, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, दुग्ध उत्पादों की विभिन्न किस्मों और पशुधन के रख-रखाव से संबंधित महत्वपूर्ण...