मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में संचालित समेकित शिक्षा में दिव्यांग बच्चों को एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। बीएसए संदीप कुमार के निर्देशन में नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डायट केंपस में कक्षा एक से आठवीं तक विद्यालयों में अध्ययनरत छह से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पंजीकृत किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुशील कुमार ने कैम्प में एलिम्को कानपुर के आर्थोटिक एण्ड प्रोस्थोटिक विशेषज्ञ अश्वनी कुमार, सूरज कुमार, ऑडियोलरजिस्ट, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण द्वारा दिव्यांग बच्चो का परीक्षण किया गया तथा उपकरणो हेतु चिन्हित किया गया। कैम्प मे 103 बच्चों का पंजीकरण किया गया तथा 74 बच्चों को 95 उपकरणों जिसमें 14 ...