मैनपुरी, सितम्बर 13 -- मैनपुरी। रूरल वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत शुक्रवार को घिरोर क्षेत्र के ग्राम नाहिल कठेंगरा में दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावकों को समुदाय आधारित पुनर्वास गोष्ठी का आयोजन किया गया। डा. आरपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन नाहिल नगरिया की ओर से विशेष शिक्षक राजकुमार भदौरिया ने अभिभावकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे समाज के अंग हैं। इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना सभी का दायित्व है। दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा को परखने की आवश्यकता है। उनके स्तर को पता करते हुए उचित शिक्षा का प्रबंधन करना है। शिक्षक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के साथ व्यवसाय कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है। दिव्यांगजनों के अभिभावकों ने जागरूकता के लिए आभार जताया और बच्चों के स्तर को सुधारने के लिए सहमति जताई।

हि...