गंगापार, अक्टूबर 10 -- चकिया घरहरा गांव में कनक ध्वज चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सीएचसी कोटवा एट बनी के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मैडिकल कैंप एवं स्वास्थ्य जागरूकता प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि फूलपुर के विधायक दीपक पटेल द्वारा किया गया। चकिया घरहरा गांव की एक दिव्यांग लड़की अनन्या पुत्र विनोद भारतीया के कान में ऑपरेशन के लिए फूलपुर विधायक द्वारा दिव्यांग कल्याण अधिकारी से वार्ता करके व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता करने का वादा किया। इसके अलावा सिटी स्कैन व एमआरआई जांच के लिए विधायक द्वारा पच्चीस हजार रुपये की तत्काल आर्थिक मदद किया गया। कैंप में उपस्थित सभी लोगों को नि:शुल्क दवाएं व जांच उपस्थित चिकित्सा टीम के द्वारा किया गया। ट्रस्ट की सचिव नीलम कुशवाहा के द्वारा सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस ...