बुलंदशहर, जुलाई 8 -- जिला होम्योपैथी विभाग में लगे में शिविर सोमवार को डॉक्टरों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बेटे को लेकर मां सीएमओ के पास पहुंची। शिकायत के बाद सीएमओ ने शिविर में डयूटी कर रहे डॉक्टर को फोन किया। जिसके बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी हुआ। दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी करने के लिए हर सोमवार को जिला होम्योपैथी विभाग परिसर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाया जाता है। बड़ी संख्या में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक पहुंचते हैं। शहर निवासी हर्ष नाम का एक किशोर प्रमाण पत्र के लिए शिविर में पहुंचा। दिव्यांग के साथ उसकी मां भी पहुंची। इस दौरानआर्थोपैडिक सर्जन डा. निखिल ने कागजों में थोड़ी कमी होने के कारण प्रमाण पत्र जारी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बेटे को लेकर मां सीएमओ का...