एटा, अक्टूबर 27 -- प्रमाण पत्र बनवाने वाले दिव्यांगों की संख्या में कमी आने लगी है। वर्तमान में यह संख्या 70-80 से घटकर 40 से 50 रह गई है। सोमवार को बोर्ड के समक्ष 39 दिव्यांगजनों ने अपने आवेदन पत्र जांच के लिए प्रस्तुत किए गए। 35 आवेदन पत्रों पर चिकित्सकों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। सोमावर को नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी की मौजूदगी में दिव्यांग बोर्ड का आयोजन हुआ। दिव्यांग बोर्ड में अस्थिरोग एवं ईएनटी चिकित्सक ने प्रस्तुत किए गए 39 आवेदन पत्र लेकर आए दिव्यांगों की दिव्यांगता को परखा, जिसमें हड्डी के 33, ईएनटी के चार आवेदन पत्र शामिल रहे। इसमें से चिकित्सकों ने 35 आवेदन पत्रों पर दिव्यांगता की जांच कर अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें 31 हड्डी और चार ईएनटी के शामिल रहे। इसके अलावा एक आवेदन निरस्त हुआ है। तीन दिव्यांगों क...