बक्सर, नवम्बर 29 -- युवा के लिए ------ सम्मानित राजपुर उच्च विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चों का बढ़ाया गया उत्साह राजपुर, संवाददाता। राजपुर स्थित उच्च विद्यालय में शनिवार को दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से चित्रकला, मैराथन व जलेबी दौड़ शामिल था। प्रतियोगिता में कुल 40 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा व आत्मविश्वास को बढ़ाना था। बच्चों ने खेल के सभी विद्याओं में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। मैराथन और जलेबी दौड़ में प्रतिभागियों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन के बाद विभिन्न आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के नामों की घोष...