काशीपुर, सितम्बर 20 -- जसपुर। ऑल दिव्यांग विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कश्यप ने दिव्यांग पेंशन Rs.5000 रुपये प्रति माह करने की मांग की है। उन्होंने सीएम को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शनिवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे महेंद्र कश्यप ने बताया कि वर्तमान में दिव्यांगों की स्थिति काफी खराब है। सरकार उन्हें मासिक पेंशन के रूप में Rs.1500 रुपये देती है। यह काफी कम है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि दिव्यांग मासिक पेंशन Rs.5000 रुपये प्रतिमाह की जाए। ताकि दिव्यांग व्यक्ति अपना जीवन यापन कर सके। यहां कुलदीप सिंह, अशोक खन्ना, सूरज प्रजापति, नरेश कारीगर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...