हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन स्वीकृति पत्र एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए। जिला दिव्यांगजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जनपद में 28546 दिव्यांग जनों को दिव्यांगजन पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है। इस वर्ष 21 नए लाभार्थियों को दुकान संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अंतर्गत 19 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। कृत्रिम अंग सहायक उपकरण उपकरण योजना के अंतर्गत 970 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैत, शेयर केन, बैसाखी, हियरिंग ऐड, लेप्रोसी किट आदि को विधानसभा वार कैंपों का आयोजन कर उनका वितरण जनप्रतिनिधियों के मा...