लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन योजना और दुकान निर्माण योजनाओं में दी जाने वाली सहायता राशि को वर्तमान की जरूरत के अनुसार बढ़ाया जाए। सहायता राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाए। जिससे दिव्यांगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बुधवार को यह निर्देश पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) नरेन्द्र कश्यप ने दिए। राजधानी स्थित अपने सरकारी कार्यालय में उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ और जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट में शिक्षक व कर्मचारियों के खाली पदों को शीघ्र भरे जाएं। मंत्री ने डॉ शकुंतला मि...