रायसेन, नवम्बर 23 -- मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी पीड़ित के रिश्तेदार हैं। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रायसेन जिले के मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया में शराब के नशे में झगड़े के दौरान एक दिव्यांग रिश्तेदार पर हमला करने और उस पर पेशाब करने के आरोप में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।शराब पीने के बाद आपस में हुआ था विवाद सब डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस शीला सुराना ने पीटीआई को बताया कि आरोपी राजकुमार लोवंशी और गोविंद लोवंशी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को धान बेचने के बाद दोनों अपने र...