कोडरमा, जून 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मूकबधिर युवक ने अपनी सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्नी की दूसरी शादी कराने का आरोप लगाया है। यह मामला गडगी गांव निवासी राधेश्याम यादव से जुड़ा है, जिसने अपनी पीड़ा लिखित रूप में जयनगर थाना को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। राधेश्याम यादव ने आरोप लगाया है कि उसकी सास उर्मिला देवी (पति स्व. इंद्रदेव यादव) ने 5 मई को उसकी पत्नी पुष्पा देवी को शादी समारोह में शामिल होने के बहाने अपने गांव तिलोकरी बुला लिया। इसके बाद जब राधेश्याम अपनी पत्नी को वापस लाने गया, तो सास ने उसे यह कहकर भगा दिया कि तेरा यहां अब कुछ नहीं है। राधेश्याम का आरोप है कि उसकी पत्नी की शादी मरकच्चो थाना क्षेत्र के पपलो गांव निवासी 55 वर्षीय मोहन यादव से करवा दी गई, जो...