बुलंदशहर, मई 29 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव से महिला दिव्यांग पति को छोड़कर रिश्ते के मामा के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने पहले उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में उसे पत्नी के मामा के साथ चले जाने का पता चला। एसएसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि वह दिव्यांग है। उसकी पत्नी 15 मई की शाम से लापता थी। बाद में पता चला कि संभल के गांव सोनल पट्टी निवासी सोनू गिरि उसकी पत्नी अपने साथ ले गया है। सोनू गिरि उसकी पत्नी का मामा भी लगता है, जिसकी वजह से उसका घर पर आना-जाना था। उसकी पत्नी और आरोपी मामा ने मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ कर लिए हैं। बीती रात उसकी पत्नी का मोबाइल ऑन हुआ, जिस पर उसने उसक...