आगरा, जून 21 -- रकाबगंज क्षेत्र की एक विधवा महिला से अश्लील हरकत, छेड़खानी और मारपीट के मामले में पुलिस ने दिव्यांग युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि वह छोटे बच्चों के साथ रहती है और गुजर-बसर के लिए एक ज्वैलर्स पर काम करती है। पड़ोसी दिव्यांग भरत अश्लील हरकतें करता था। 14 मई को वह काम से लौट रही थी, तभी बिजलीघर चौराहे के पास भरत ने उसे पकड़ लिया। विरोध करने पर उसने मारपीट कर दी, जिससे महिला की पसली में फ्रैक्चर हो गया। महिला ने जब भरत के भाइयों हाकिम और सुनील से शिकायत की तो उन्होंने उल्टा धमकाया और आरोपी का ही पक्ष लिया। महिला का आरोप है कि घटना के बाद से भरत उसे इशारों में जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...