जमुई, नवम्बर 22 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। गिद्धौर निवासी बमबम सोनार ने दिव्यांग कोटे से जीविका कार्यालय गिद्धौर में बुक कीपर के पद पर कार्यरत विवेकानंद उर्फ छोटे पर नजराना मांगने का आरोप लगाया है।आरोप लगाया है कि विवेकानंद द्वारा मुझे कई दिनों से मेरे फोन नंबर 6205202676 पर अपने 9931181471 एवं 8340461228 नंबर से फोन कर सरकार द्वारा रोजगार के लिए दिए गए 10 हजार रूपये के भुगतान करने के एवज में 2 हजार रूपये बतौर नजराना की मांग कर रहे है। जिससे मैं काफी परेशान हूं। दिव्यांग बमबम सोनार ने मामले की लिखित शिकायत डाक के माध्यम से जमुई डीएम से कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।दिव्यांग बमबम ने बताया कि सरकार द्वारा स्वरोजगार योजना के तहत मै और मेरी पत्नी रिंकू देवी ने जीविका कार्यालय में अपना कागजात जमा कराया था।हम दोनों का स्वरोजगार योजना में ...