लखनऊ, फरवरी 20 -- राजकीय पॉलीटेक्निक में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के समापन पर गुरुवार को विजेताओं ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तृतीय वर्ष के छात्र दिव्यांग वर्ग में नीरज सोनकर ने जेविलिन थ्रो और म्यूजिकल चेयर में पहला पुरस्कार जीतकर सबके हौसले बुलंद कर दिए। संस्था के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष संदीप कुमार,इंद्रजीत सचान,प्रदीप कुमार, रवि सचान, आनंद कुमार व विपिन यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया। 100 मीटर छात्राओं की दौड़ में श्वेता यादव, 200 मीटर की दौड़ में मंजवी, 400 मीटर की दौड़ में प्रिया शाह, सोलो डांस में अंश कुमार, वाद विवाद (पक्ष) में जितिन कुमार, सोलो सिंगिंग में शिवांशी पटेल आदि को पुरस्कार प्रदान किए गए। व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार न...