समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर में नाबालिग दिव्यांग बीमार बच्ची के साथ दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दिव्यांग नाबालिग बच्ची के साथ गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने खाली घर में बच्ची को अकेले देख उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची की मां ने देखा और उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह किसी प्रकार भागने मे सफल रहा। उसकी पहचान के बाद थाने में घटना को लेकर बच्ची की मां ने आवेदन दिया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर आरोपी का नाम दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन क...