जौनपुर, अक्टूबर 12 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नाऊपुर निवासी दिव्यांग अमित प्रसाद पुत्र चुन्‍नूलाल से 59 हजार की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अमित प्रसाद नाऊपुर थानागद्दी बाजार में अंडे की दुकान चलाकर अपना जीवनयापन करते हैं। उनका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा थानागद्दी में खाता है। इस मामले में पुलिस ने घटना के दो सप्ताह के बाद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार, 18 सितंबर को सुबह लगभग 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया और सरकारी योजना के नाम पर ऑनलाइन लेन-देन की जानकारी देने के बहाने उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड व फोटो आदि लेकर चला गया। इसके कुछ दिनों बाद, 20 सितंबर की रात करीब 9 बजे उनके बैंक खाते से करीब 59 हजार रुपये से अधिक की राशि साइबर अपराधियों ने अवैध तरीके से निकाल लिया। जब 21 सितंबर की सुबह खाते से ...