उन्नाव, दिसम्बर 3 -- उन्नाव। कांग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ एवं दिव्यांग महागठबंधन ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर विश्व दिव्यांग दिवस पर काली पट्टी बांधकर वर्तमान सरकार की सद बुद्धि के लिए हवन किया। हवन के बाद दिव्यांगों की समस्याओं का 13 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कांग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता तन्मय श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस को बड़ी धूमधाम और बड़े बजट को खर्च कर मनाती चली आ रही है। जब तक भारत का हर एक दिव्यांग अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, तब तक विश्व दिव्यांग दिवस मनाना हमारे संघर्ष का अपमान और हमारी पीड़ा का मजाक उड़ानें जैसा ही है। इस दौरान जिला अध्यक्ष शाश्वत बाजपेई, शहर अध्यक्ष फैज फारूकी, नसीम खान, बंसीलाल, अखिल गुप्ता, म...