मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल के सभी विद्यालयों में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती व विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। विद्यालय निदेशक डा. जेपी यादव व प्रबंधक सरिता सिंह ने डा. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक ने उनके जीवनकाल के बारे में बच्चों का बताया। जिसके बाद विश्व दिव्यांग दिवस की थीम पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक व संदेशपूर्ण पोस्टर तैयार किए। पोस्टर में दिव्यांगजनों के अधिकार, समान अवसर व समावेशन के संदेश को प्रमुखता से दर्शाया गया। निदेशक ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता व सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं। पूर्व शिक्...