मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुधवार को ब्लॉक परिसर में निशुल्क कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अंजनी कुमार ने किया। शिविर में क्षेत्र से आए कुल 123 दिव्यांगजन को विभिन्न प्रकार के निशुल्क कृत्रिम उपकरण प्रदान किए गए। मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, हैंड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकिंग स्टिक, कान की मशीन, रोलेटर, फोल्डेबल वॉकर व टीएलएम किट पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वह सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में विकलांग शब्द की जगह दिव्यांग शब्द ...