अल्मोड़ा, दिसम्बर 3 -- जिले में विश्व दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। डीएम अंशुल सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगों को सराहा और उन्हें सम्मानित किया। बुधवार को हुए कार्यक्रम में डीएम ने सम्मानित दिव्यागजनों से वार्ता कर उनकी समस्याएं विस्तार से सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांगजन की आवश्यकताओं और समस्याओं के निस्तारण तत्काल करें। बताया गया कि राज्य स्तरीय दिव्यांग दक्षता पुरस्कार के लिए जिले के चार दिव्यांगों का चयन हुआ है। सम्मान समारोह में सौरभ तिवारी, रेखा आर्य और हिमांशु रावत को सम्मान मिला। डीएम ने प्रशस्ति पत्र और आठ हजार रुपये के चेक वितरित किए। यहां प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, अपर शैलेन्द्र पांडे आदि थे। वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा की अगुवाई में ...