सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- बुधवार को थाना रामपुर के जंगरौली गांव निवासी एक दिव्यांग दंपति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर, बेटे की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। दंपत्ति हाथ में कपड़े पर लिखा बैनर लिए था कि मेरे बेटे के हत्यारों को सजा दो। दिव्यांग चरण सिंह और उनकी पत्नी ने बताया कि उनके बेटे विनय की 3 अक्टूबर की रात कुछ लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी लाश को पेड़ से लटका दिया। उनका आरोप है कि पुलिस ने न तो आरोपियों को गिरफ्तार किया और न ही शव का पोस्टमार्टम कराया। परिवार का कहना है कि गांव वालों और आरोपियों ने दबाव डालकर शव को जल्दबाजी में जला दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। चरण सिंह ने कहा कि वे और उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग हैं, इसलिए न्याय के लिए संघर्ष कर पाना उनके लिए बेहद कठिन है, लेकिन वे हार नहीं मानेंगे। उन्होंने इसके पीछे जमी...