पलामू, सितम्बर 21 -- विश्रामपुर। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के बैनर तले समावेशी शिक्षा के तहत विश्रामपुर बीआरसी भवन में शनिवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें 80 बच्चों का दिव्यांगता प्रतिशत की जांच चिकित्सकों की टीम ने किया। इस दौरान 35 बच्चों को सहायक सामग्री प्रदान की गयी। इसके अलावा 28 बच्चों का चयन भी किया गया जिन्हें जनवरी में लगने वाले शिविर में सहायक सामग्री दी जायेगी। मौके पर जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी राजीव चौबे, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार तिवारी, डॉ अमित कुमार, डॉ अरविंद पाल, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ मोहित यादव, रीसोर्स शिक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार चौबे आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...