गिरडीह, दिसम्बर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दिव्यांग जन कल्याण संघ गिरिडीह ने पपरवाटांड़ दुर्गा मंडप मैदान में विश्व दिव्यांगता दिवस पर बैठक का आयोजन किया। दिव्यांगता दिवस को संघ ने काला दिवस के रूप में मनाया। इसकी अध्यक्षता मो. आबिद हुसैन कर रहे थे। मौके पर पांच सूत्री मांगों पर चर्चा की गई। बाद में पांच सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को दिया गया। जिसमें दिव्यांगजनों हेतु रोजगार और आर्थिक सुरक्षा, सरकारी सेवाओं में चार से पांच प्रतिशत आरक्षण, दिव्यांग पेंशन राशि को 3 हज़ार रुपए प्रति माह करने, प्रमाण पत्र प्रक्रिया सरल, त्वरित एवं ऑनलाइन करने, मुकद्दर समिति एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने, छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि करने, सुगम्यता एवं परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने आदि की मांग की गई। मौके पर कई दिव्यांग जन मौजूद...