मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिव्यांग जन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कांटी प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान बीडीओ डॉ. आंनद कुमार विभुति ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल आपदा प्रबंधन नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा है। इसका लाभ समाज के अंतिम लोग तक पहुंचाना ही लक्ष्य है। सक्षम स्टेट सोसायटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर समाज कल्याण विभाग व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का बीडीओ डॉ. आनंद कुमार विभुति, बुनियादी प्रबंधक विनोद कुमार, अवर निरीक्षक एसडीआरएफ कृष्णा बैठा, शांति मुकूल, अमन राज आदि ने शुभारंभ किया। दिव्यांगजन जो आज सबसे ज्यादा संवेदनशील है। पूरे देश में बिहार पहला राज्य है, जिसने दिव्यांग जनों के लिए आपदा सुरक्षा कार्यक्रम को इतनी व्यापकता ...