हाजीपुर, मार्च 19 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू.आचार संहिता लागू होते ही सहदेई और देसरी प्रखंड में प्रशासन पूरी तरह एक्शन मूड में आ गई है। दोनों प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहे पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों का पोस्टर बैनर हटाया गया। इसके अलावे वृद्ध, विधवा और दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को सहदेई प्रखंड कार्यालय परिसर से स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनों ने जागरूकता रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय से बाजार के स्टेशन चौक तक निकाली गई, इसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग जन शामिल रहे। इसमें स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया। लोगों को जागरूक करते हुए बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि आप लोग ही भारत के भविष्य है, भार...