बाराबंकी, मई 28 -- मसौली। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान के तहत दिव्यांग जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दिव्यांगजन शामिल हुए। शिविर में कुल 49 दिव्यांगों का उपकरण वितरण हेतु चयन किया गया। दिव्यांग कार्यालय से आए श्रीकांत ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि दिव्यांग समाज का अहम हिस्सा हैं और उन्हें भी सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार है। बड़ागांव सीएचसी की टीम ने चिकित्सकीय परीक्षण कर उपकरणों के लिए पात्रता का निर्धारण किया। शौरभ कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि दिव्यांगों को शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाए। कार्यक्रम में लालू प्रसाद, समर सिंह, साकिर अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...