कटिहार, मार्च 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर प्रखंड के बुनियाद केन्द्र में सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सम्बल योजना के तहत दिव्यांगों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल वितरण के दौरान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों को मुख्य धारा में लाने के लिए संकल्पित है। ताकि उसके अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि वैसे चलन्त ( लोकोमोटर) दिव्यांगजन चलन्त (लोकोमोटर ) दिव्यांगजन (छात्र / छात्राएं ) जो महाविद्यालय/ विश्व विद्यालय परिसर से 03 किमी या उससे अधिक दूरी पर पठन पाठन का कार्य करते है। साथ ही वैसे चलन्त दिव्यांगजन जो स्वावलम्बन के उद्देश्य से कटिहार जिला में अपना रोजगार करते है और अपने परिवार के कमाऊ सदस्य हो तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 03 किमी या उससे अधिक द...