जहानाबाद, नवम्बर 28 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में आदर्श मध्य विद्यालय घोसी के प्रांगण में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित बीईओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी रुप में कम नहीं हैं। योग्य अवसर, सहयोग और संवेदनशील समाज उन्हें नई ऊँचाईयों तक ले जा सकता है। कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड साधन सेवी बालमुकुंद प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक योगेंद्र शर्मा, शिक्षक प्रहलाद शर्मा, बचन देव कुमार सहित दिव्यांग छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...