सिमडेगा, सितम्बर 3 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बीआरसी परिसर में मंगलवार को समावेशी शिक्षा के तहत सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जांच के उपरांत छात्र छात्राओं के बीच सहायक यंत्र का वितरण किया गया। जिसमें व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैट्री बाइक ट्राई साइकिल एवं चश्मा का वितरण किया गया। जांच में विभिन्न स्कूलों के सभी दिव्यांग छात्र छात्राएं उपस्थित थे। जिनमें पांच छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण वितरण किया गया। मौके पर प्रमोद भगत, जय प्रकाश सिंह, सुजीत प्रसाद, बालचंद महतो, सुमित कुमार महतो, लखन सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कुल सभी दिव्यांग 156 छात्र छात्राओं का जांच किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...