प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- एसएससी परीक्षा के लिए अभिलेखों संग आवेदन पत्र जनसेवा केंद्र से अपलोड कराया। बुधवार को मैसेज आया की कोई अभिलेख अपलोड नहीं है। जिसको लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश फैल गया, दर्जनों लोग कोतवाली पहुंच गए और साल बर्बाद होने को लेकर क्षतिपूर्ति दिलाने तथा जनसेवा केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद निर्मल का 25 वर्षीय दिव्यांग बेटे सागर निर्मल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। सितम्बर 2024 में एसएससी परीक्षा के लिए उसने आवश्यक अभिलेखों संग नगर के एक जनसेवा केन्द्र से आनलाइन आवेदन किया। अभिलेख अपलोड होने की पुष्टि करने पर संचालक ने अपलोड कर देने की बात कही लेकिन कोई रिसीविंग नहीं दी। आरोप है कि जब बुधवार मैसेज आया कि आपका कोई अभिलेख नहीं अपल...