जहानाबाद, नवम्बर 27 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार से शिक्षकों का तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 43 शिक्षक शिक्षिका भाग ले रहे है। प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून के द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आपलोगों के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चो का पहचान करना, उनकी विशिष्ट आवश्यकता को समझने और उन्हें सामान्य बच्चों के साथ समावेशी कक्षा में प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल पर केंद्रित कैसे करे, उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षकों के साथ साथ अन्य शि...