हमीरपुर, नवम्बर 6 -- हमीरपुर। समेकित शिक्षा के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार निगम ने बस को हरी झंडी दिखाकर चित्रकूट रवाना किया। जहां पर उन्हें चित्रकूट के सांस्कृतिक स्थलों के साथ ही जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट, रामघाट, कांच का मंदिर एवं रामदर्शन इत्यादि का भ्रमण कराया गया। विजिट के दौरान जिला समन्वयक अनूप कुमार पाण्डेय, स्पेशल एजुकेटर्स एवं केयर टेकर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...