रांची, अगस्त 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। दिव्यांग छात्रों के लिए जिला स्कूल, रांची में 11 अगस्त को असेसमेंट एंड डिस्ट्रीब्यशन कैंप का अयोजन होगा। सुषमा कुमारी ने बताया कि कैंप सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसमें विद्यालय के चिल्ड्रेन विद स्पेशल निड्स (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों को भेजने का आग्रह किया गया है, ताकि सभी सीडब्ल्यूएसएन बच्चों को सहायक उपकरण मिल सके। बच्चे का दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, अगर बच्चे का आधार कार्ड न हो तो बच्चे के माता, पिता का आधार कार्ड (कलर प्रिंट दोनों तरफ का), विकलांगता प्रमाण पत्र या यूआइडी कार्ड, जिन बच्चों का सर्टिफिकेट या यूआइडी नहीं बना है, वे स्वावलंबन पोर्टल पर बच्चे का रजिस्ट्रेशान कराकर पर्ची साथ लेकर आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...