सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- बाजपट्टी। बिहार शिक्षा परियोजना सीतामढ़ी के समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड संसाधन कक्ष रतवारा में सोमवार से दिव्यांग छात्रों के माता-पिता व अभिभावकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। शुभारंभ प्रभारी बीईओ अभय कुमार ने की। शिविर में प्रशिक्षक सह संसाधन शिक्षक अशोक कुमार मिश्र ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त छात्रों के लिए यूडीआईडी के निर्माण की विधि, दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित छात्रों को प्रमाण पत्र बनवाने की विधि और दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए छात्रवृत्ति, छात्राओं के लिए स्कॉट भत्ता, दृष्टि बाधित दिव्यांगों के लिए वाचक भत्ता, माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए यात्र...