मधुबनी, नवम्बर 26 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। अपने अपने स्कूलों में समावेशी शिक्षा के माहौल को और भी बेहतर बनाएंगे के संकल्प के साथ कैथीनिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य भवन में आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर दिव्यांग छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कौशल विकास और उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के महत्व पर केंद्रित था। इस पहल ने समावेशी शिक्षा के प्रति शिक्षकों की समझ और क्षमताओं को मजबूत करने का काम किया है। तीन दिनों से चल रहे इस गहन प्रशिक्षण शिविर में, प्रतिभागियों को दिव्यांग बच्चों की सीखने की विशेष ज़रूरतों को समझने और उसके अनुसार शिक्षण पद्धतियों को अपनाने के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को ऐसे उपकरण और रणनीतियाँ प...