गंगापार, जुलाई 22 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन के मंशा के अनुरूप दिव्यांग बच्चों में नए जोश के साथ शिक्षा के प्रति रुझान पैदा करने एवं उनमें जागरूकता लाने के लिए चलाई जा रही योजना को मूर्ति रूप देने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र मांडा में समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के प्रथम चरण की काउंसलिंग का आयोजन बीईओ मांडा नीलम शाक्यवार के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा व फूलचन्द द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। बैठक में कुल 55 अभिभावकों एवं दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यालय सहायक राज किशोर, अवधेश शुक्ला, मनोज कुमार, प्रियंका यादव, हरिश्चन्द उपस्थित रहे। अंत में आए हुए सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...