कोटद्वार, जुलाई 15 -- मंगलवार को भाबर क्षेत्र के निंबूचौड़ स्थित दिया दिव्यांग संस्था के 35 छात्रों को लैंसडौन भ्रमण के लिए रवाना किया गया। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत और सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्रों के वाहन को रवाना किया गया। समिति अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए दया नहीं, बल्कि सेवा भाव से आगे आने की आवश्यकता है। सबका यह कर्तव्य है कि मिलकर दिव्यांग बच्चों की सेवा में अपना योगदान दें और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करें। समिति का आभार व्यक्त करते हुए संस्था संचालक कविता मलासी ने कहा कि इस कार्य के लिए संस्था उनका आभार व्यक्त करती है। कहा कि समय-समय पर क्षेत्रीय सामाजिक संगठन भी दिव्यांग हित में अपना योगदान देते रहते हैं, इसी से वे दिव्यांग बच्चों का भविष्य संवार...