लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- बेहजम। कस्बा में राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की कक्षा नौ में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्रा सीलू देवी को अन्नपूर्णा रसोई और रोटरी क्लब की ओर से इलेक्ट्रानिक बैटरी चलित ट्राई साइकिल दी गई। मुख्य सहयोग लखीमपुर के व्यापारी अक्षय मित्तल का रहा है। समाजसेवी मधुलिका त्रिपाठी व उनके पति हरिपकाश त्रिपाठी, फिलीपींस से आई इंजीनियर निमिषा व एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने भाग लिया। उसके बाद स्कूल में मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत छात्राओं से बातचीत करके उनको जागरूक किया है। छात्रोंओं का मनोबल भी बढ़ाया है। यह भी बताया कि इसी स्कूल की छात्रा यशी रस्तोगी ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2025 में जिले में सबसे ज्यादा अंक पाकर जिला टॉप रही थी। उसे एक दिन का डीएम बनाया गया था। इस मौके पर प्रबंधक राजेश गुप्ता,उमेश गुप्ता आद...