कन्नौज, दिसम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिघौली में मेरा गांव मेरा विद्यालय अभियान के तहत यादगार कार्यक्रम आयोजित हुआ। मां सरस्वती वंदना से शुभारंभ हुए कार्यक्रम में दिव्यांग छात्रा ईशू के नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्राम प्रधान मनोज यादव की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापक दलबीर सिंह ने अतिथियों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों व ग्रामीणों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एआरपी योगेश यादव ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश शासन की पहल है, जो गांव को विद्यालय से जोड़ती है। एआरपी अच्युत त्रिपाठी, राजेश गौतम, अर्चना चतुर्वेदी व सुशील दुबे ने ग्रामीण भागीदारी पर जोर दिया। विशाल पाठक, संजय शर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में कुर्सी दौड़ में छात्रा कार्तिक प्रथम, पोस्टर में छात्रा दुर्गा, नाटक में छात्रा कंचन-साक्षी...