सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बुधवार को सहारनपुर सदर तहसील की कमान दिव्यांग छात्राओं के हाथ रही। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की एमए समाज शास्त्र की छात्रा शोएबा निवासी मुगल मजरा को 'एक दिन की एसडीएम' बनाया गया तथा जेवी जैन डिग्री कॉलेज की छात्रा राधिका प्रजापति को एक दिन का तहसीलदार बनाया गया। दोनों छात्रा दिव्यांग हैं। साथ ही जेवी जैन कॉलेज, महाराज सिंह कॉलेज, मुन्ना लाल व आर्य कन्या की छात्राओं को तहसील का भ्रमण कराया गया। एसडीएम सदर सुबोध कुमार ने छात्राओं को प्रशासन में राजस्व विभाग की भूमिका तथा तहसीलदार जसमेंद्र सिंह ने राजस्व विभाग के इतिहास व गठन पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...